Yuzvendra Chahal shares Throwback Photo with MS Dhoni & Kuldeep Yadav on Instagram. Yuzvendra Chahal took to his social media handles to share a throwback picture with former India captain MS Dhoni and fellow spinner in Team India, Kuldeep Yadav. In the picture Chahal can be seen taking the field with Dhoni and Kuldeep. A walk to remember the leg-spinner captioned the image on Twitter.
कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट इवेंट पर ब्रेक लगा हुआ है। इस बीच क्रिकेटर्स घरों में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। घर पर रहने के साथ-साथ क्रिकेटर आए दिन अपने फैन्स के लिए कुछ नया और अलग भी कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से टीम से बाहर हैं. फैंस बड़ी ही बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय टीम भी इस दिग्गज की वापसी के इंतजार में है.
#YuzvendraChahal #MSDhoni #KuldeepYadav